चुनाव जीतने के बाद खैरागढ 33 वॉ जिला बनेगा – राज्यमंत्री डॉ के के ध्रुव..

चुनाव जीतने के बाद खैरागढ 33 वॉ जिला बनेगा – राज्यमंत्री डॉ के के ध्रुव

 

 

मरवाही विधायक एवमं राज्यमंत्री डॉ के के ध्रुव ने ठाकुर टोला में आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि खैरागढ छत्तीसगढ़ में 33 वें जिले की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. खैरागढ़ को राज्य का 33 वां जिला बनाया जायेगा , हमारे नेता और सीएम भूपेश बघेल जी ने कहा है कि यदि खैरागढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को उपचुनाव में जीत मिलेगी तो 24 घंटे के भीतर खैरागढ़ को जिला बनाने का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. उपचुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने अपना जन घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है.

आमजनों को सम्बोधित करते हुए डॉ ध्रुव ने जीपीएम जिला का जिक्र किये और कहा विकाश देखना हो तो आये और गौरेला पेंड्रा मरवाही देखिये , चुनाव के दौरान जितने वादे हमारे नेता किये थे वो सारे वादे पूरा हुआ है ‘ आज 500 करोड़ से अधिक के विकास के कार्य जीपीएम जिला में चल रहा है

इसलिये अनुरोध कर रहा ‘आप सब कांग्रेस को वोट करिये और खैरागढ को जिला बनाये ‘ और विकाश उनत्ति खुशहाली से खैरागढ को जोड़िये

मरवाही विधायक को ठाकुर टोला में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है आगे मरवाही विधायक एवंम राज्यमंत्री डॉ के के ध्रुव ने बताया कि रिकार्ड मतों से हम चुनाव जीत रहे है

प्रवक्ता कांग्रेस

वीरेंद्र सिंह बघेल