गौरेला पेंड्रा मरवाही: पटवारी भानु प्रताप साय के मनमानी पर आखिर कब तक मौन रहेंगे अधिकारी

पटवारी भानु प्रताप साय के मनमानी पर आखिर कब तक मौन रहेंगे अधिकारी

 

 

जीपीएम: जिले के पेंड्रा रोड तहसील कार्यालय में इन दिनों भ्रष्टाचार अपने पूरे शबाब पर है जिला मुख्यालय पेंड्रा रोड में होने के बाद भी गौरेला पटवारी भानु प्रताप साय के द्वारा लगातार अपनी मनमानी करते हुए एक से बढ़कर एक कारनामा किया जा रहा है भानु साय के द्वारा गौरेला में अपनी मर्जी चलाते हुए किसी भी जमीन को किसी भी व्यक्ति के नाम पर कर दिया जाता है इतना ही नही उनके द्वारा अपना डिजिटल हस्ताक्षर भी कर दिया जाता है हालांकि एक पटवारी के द्वारा ऐसा समाज सेवा के उद्देश्य से तो बिल्कुल भी नही किया जाता होगा इसके पीछे की मंशा जरूर भानु साय के धन कुबेर बनने की लालसा हो सकती है

पर हैरानी की बात तो ये है कि अगर किसी मामले में कोई विवाद की स्थिति निर्मित हो भी जाती है तो पटवारी साहब के द्वारा तत्काल उस जमीन को पूर्व के स्थिति में कर दिया जाता है पर इन सबके बीच उनके मन मे तहसीलदार, एसडीएम एडीएम के साथ जिला कलेक्टर का बिल्कुल भी भय नही रहता है अगर आप सोच रहे है कि क्या एक पटवारी इतना बड़ा काम अकेले कर सकता है तो हम आपको बता दे ये बिल्कुल भी संभव नही भानु साय के द्वारा बिना किसी डर के इतने बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार करना और उसके

बावजूद उनके ऊपर कार्यवाही या जाँच तो दूर अधिकारियों के द्वारा उनको गौरेला से न हटाना ये साफ संदेश जाता है कि भानु साय के ऊपर अधिकारियों की बड़ी कृपा है अब देखना ये होगा कि जिला में हो रहे इतने बड़े भ्रष्टाचार पर क्या कोई एक्शन प्रशासन के द्वारा लिया जाएगा या फिर प्रशासन अपनी आँख मूंदे रहकर भानु साय को भ्रष्टाचार करने की खुली छूट देता रहेगा..!