ग्राम पंचायत धनौली में सरंपच जीवन रौतेल ने किया जमकर घोटाला.?

ग्राम पंचायत धनौली में सरंपच जीवन रौतेल ने किया जमकर घोटाला

 

 

GPM: जनपद पंचायत गौरेला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के उदासीनता के कारण लगातार जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते चले जा रहे है लेकिन जिला प्रशासन अभी भी मूकदर्शक बना बैठा हुआ है हाल ही में एक नया मामला ग्राम पंचायत धनौली में सामने आया है जिसमें सरपंच जीवन रौतेल के द्वारा मनरेगा के कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार करते हुए फर्जी मस्टररोल भरते हुए शासन को जमकर चुना लगाया गया इतना ही नही सरपंच जीवन रौतेल के द्वारा मजदूरों के स्थान पर फर्जी लोगो का नाम भरकर गरीब एवं भोले भाले मजदूरों का हक़ भी मारा गया लेकिन सवाल तो यह उठता है

कि आखिर एक सरपंच के द्वारा इतने बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार को अंजाम दे दिया गया पर अधिकारियों को इसकी भनक तक नही अब देखना होगा कि क्या प्रशासन के द्वारा ऐसे भ्रष्ट सरपंच जीवन रौतेल पर कोई कार्यवाही हो सकेगा या नही?