आईएएस और कांग्रेस नेता के ठिकानों पर ED का छापा….

रायपुर: आईएएस अन्बलगन पी., ऐश्वर्या किंगडम निवासी निवासी विपुल जैन, अशोका टावर निवासी स्वतंत्र जैन और पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर के ठिकानों पर ED की जांच चल रही है। अन्बलगन के भिलाई स्थित निवास पर जांच की जा रही है। पता चला है, रायपुर के देवेंद्र नगर अफसर कॉलोनी में ईडी की टीम दूसरी बार पहुंची है। माना जा रहा है कि आज की कार्रवाई भी पूर्व में पड़े छापों से ही जुड़ा है।

छत्तीसगढ़ में इससे पूर्व भी आईएएस समीर विश्नोई सहित कोयला कारोबारियों के यहां छापे पड़े थे. इस मामले में अभी आईएएस अधिकारी सहित कारोबारी जेल में हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ईडी की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाती रही है. राज्य सरकार का आरोप है कि केंद्र की ओर से सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. राज्य सरकार ऐसी कार्रवाई से डरने वाली नहीं है.