मरवाही में 30 से 50 बिस्तर का हॉस्पिटल हुआ,विधायक डॉ केके ध्रुव ने किया उद्घाटन..

मरवाही में 30 से 50 बिस्तर का हॉस्पिटल हुआ,विधायक डॉ केके ध्रुव ने किया उद्घाटन..

मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने आज मरवाही में 10 बिस्तर के कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन किया और इसके साथ ही मरवाही में अब कुल 50 बिस्तर का हॉस्पिटल हो गया। ज्ञात हो कि मरवाही में पहले 30 बिस्तर का हॉस्पिटल था।10 बिस्तर का कोविड वार्ड पहले ही बन चुका था और आज 10 बिस्तर का एक और आइसोलेशन वार्ड बनकर तैयार हो गया जिसका आज मरवाही के विधायक डॉ केके ध्रुव ने विधिवत उद्घाटन किया।

इस प्रकार मरवाही में अब कुल 50 बिस्तर का हॉस्पिटल हो गया है।जिससे अब क्षेत्रवासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में और इजाफा हो गया है।ज्ञात हो कि इस आइसोलेशन वार्ड का भूमिपूजन विधायक डॉ केके ध्रुव ने गत वर्ष ही किया था।इस उद्घाटन कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष अजय राय,विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा,हरीश राय,जिला कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल, सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह, बेचू अहिरेश, कुमहरी सरपंच मालती वाकारे बीएमओ हर्ष वर्धन सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।