गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के बड़े कांग्रेस नेता के संरक्षण में सिवनी के शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा ..

मरवाही: सिवनी शासकीय भूमि से कब्जा नहीं हटा पाया राजस्व विभाग , तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की मांग

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के ग्राम पंचायत सिवनी में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण चरम सीमा पर है ग्राम पंचायत सिवनी के बस स्टैंड के पास बाजार प्रयोजन हेतु बहुउद्देशीय बाजार शेड निर्माण का कार्य 2020 में कराया गया था जिसमे सिवनी निवासी कुंजबिहारी गुप्ता एवम विजय कुमार गुप्ता के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर कई वर्षो से व्यापार किया जा रहा है जिनको अवैध कब्जा हटाने के लिए पंचायत के तरफ से नोटिस भी जारी किया गया था उसके बावजूद अवैध तरीके से भूमि पर कुंजबिहारी व विजय गुप्ता द्वारा आज कई वर्षो बाद भी अवैध कब्जा करके रखा गया है. शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा से दोनो को हटवाने के लिए पंचायत के द्वारा तहसील स्तर से जिला प्रशासन तक को पत्र लिखा जा चुका है परंतु अवैध रूप से किए गए कब्जा पर आज तक कार्यवाही नही की गई है

जनप्रतिनिधियों ने बताया की राजनीतिक दवाब की वजह से नियमों को दरकिनार कर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही की जा रही है जो की अनुचित है .. प्रशासन को नियम अनुसार कार्य करते हुए भूमि से अवैध कब्जेधारियों को हटाना चाहिए