तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जीपीएम को मिला राज्य द्वारा सम्मान..

तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जीपीएम को मिला राज्य द्वारा सम्मान

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 29 मार्च 2023/ राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2022-23 में तंबाकू नियंत्रण गतिविधियों के सफल व बेहतर क्रियान्वयन हेतु जीपीएम जिले को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। पिछले सोमवार को राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा जिले को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम मैं उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आई नागेश्वर राव द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला तंबाकू नियंत्रण सेल जीपीएम को बधाई दी।

जिले में यह कार्यक्रम जिला स्तरीय समन्वय समिति की अध्यक्ष कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशन में, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आई नागेश्वर राव के मार्गदर्शन में, जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर पारस जैन व जिला कार्यक्रम प्रबंधक विभा टोप्पो के सहयोग से संचालित है।