ऐसा गांव जहां कोई मंत्री विधायक कभी नहीं गए, वहां पहुंचकर लोगो की समस्याओं का निराकरण कर रहे डॉ के के ध्रुव….
ऐसा गांव जहां कोई मंत्री विधायक कभी नहीं गए, वहां पहुंचकर लोगो की समस्याओं का निराकरण कर रहे डॉ केके ध्रुव….
Marwahi: विधायक डॉ केके ध्रुव इन दिनों मरवाही क्षेत्र के लगातार जनसंपर्क में व्यस्त हैं।वे क्षेत्र के ऐसे दुर्गम स्थानों में जहां आज तक कोई मंत्री विधायक नही पहुंच पाए और जहां किसी मंत्री विधायक,मंत्री या अन्य जन प्रतिनिधियों को अपने बीच पाना जहां के लोगो के लिए एक सपना था। ऐसे दुर्गम स्थानों में भी विधायक डॉ केके ध्रुव जाकर वहां चौपाल लगाकर लोगो की समस्याएं सुन रहे हैं और तत्काल उनका निराकरण भी कर रहे हैं। ताजा उदाहरण आज गौरेला ब्लॉक के पूटा पंचायत के आश्रित ग्राम डांडजमड़ी का है।
जानकारी के अनुसार वहां आज तक कोई विधायक,मंत्री या कोई बड़ा जनप्रतिनिधी नहीं गया था। ऐसे दुर्गम सुदूर ग्राम में विधायक डॉ केके ध्रुव ने आदिवासियों, बैगाओ व वनवासियों के बीच जाकर जनसंपर्क किया और उनकी बीच बैठकर चौपाल लगाई और उन वनवासियों की मांगों और समस्याओं को बारी बारी से जाना और सुना तथा अधिकारियों को तत्काल फ़ोन करके उनकी समस्याओं को निराकृत भी किया। यही नहीं उन्होंने यहां ग्रामीणों की मांग पर कई घोषणाएं भी की। अपने गांव में विधायक को देखकर ग्रामीण जन गदगद थे और विधायक डॉ केके ध्रुव की सादगी,सजन्नत्ता उन्हें मन ही मन भाए जा रही थी। वही कई ऐसे ग्रामीण भी थे जिनको यह भी नहीं पता था कि गांव में आखिरी बार कब कौन विधायक या मंत्री आया था।
ज्ञात हो कि गौरेला ब्लाक व मरवाही विधानसभा के अंतिम छोर में स्थित आदिवासी,वनवासी बाहुल्य गांव हैं जो कि आज भी विकास से कोसों दूर था।परंतु नया जिला बनने के बाद विगत कुछ वर्षों से यह गांव भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहा है। इस जनसंपर्क कार्यक्रम में विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा,कांग्रेस नेता अजीत सिंह पेंड्रो,मुद्रिका सिंह,पप्पू नरवरिया,हर्ष गोयल, सहित दर्जनों कांग्रेस नेता,ग्रामीण जन व महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।