पेंड्रा: रोडरोलर से कुचलकर पुलिस कर्मी की मौत के मामले में आरोपी चालक को 7 साल के सश्रम कारावास की सजा
पेंड्राः रोडरोलर से कुचलकर पुलिस कर्मी की मौत के मामले में आरोपी चालक को 7 साल के सश्रम कारावास की सजा
गौरेला के पॉवर हाउस तिराहे में 29 जनवरी 2022 को पुलिस आरक्षक कोमल सिंह की हुयी थी मौत, दो अन्य पुलिसकर्मी हुये थे घायल, एडीजे गौेरेला किरण थवाईत ने सुनायी फैसला
सड़क निर्माण ठेका कंपनी के बेलन चालक ने शराब के नशे में चूर होकर दिया था घटना को अंजाम