GAURELA: पिपरखुटी पंचायत में 15वें वित्त पर बड़ा घोटाला! फोटो कॉपी दुकानदार के नाम पर फर्जी बिल, लाखों की सरकारी राशि गबन..

gaurela pendra Marwahi: जनपद पंचायत गौरेला के ग्राम पंचायत पिपरखुटी में 15वें वित्त के तहत जारी राशि में भारी भ्रष्टाचार का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। यहां पंचायत सचिव और सरपंच की मिलीभगत से एक फोटो कॉपी दुकान संचालक के नाम पर फर्जी बिल तैयार कर लाखों रुपये की सरकारी राशि का गबन कर लिया गया।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस दुकानदार के नाम से नल फिटिंग और जल आपूर्ति सामग्री की खरीदी दर्शाई गई है, उसकी दुकान में केवल एक कंप्यूटर और फोटो कॉपी मशीन मौजूद है। सवाल उठता है – क्या अब फोटो कॉपी की दुकानें भी पाइप, टोटी और फिटिंग्स बेचने लगी हैं?

स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत में पिछले कई महीनों से निर्माण और जल परियोजनाओं में अनियमितता चल रही थी, लेकिन अब फर्जी बिलों का यह खुलासा भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठने लगी है। यदि यह आरोप सही साबित होते हैं, तो यह एक स्पष्ट संकेत है कि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सरकारी पैसे की खुलकर बंदरबांट की जा रही है।अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रशासन इस घोटाले पर कार्रवाई करेगा या यह मामला भी बाकी घोटालों की तरह फाइलों में ही दफन हो जाएगा।