*युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा कोरबा जिले में चौक चौराहो में ड्यूटी पर तैनात यातायात के पुलिसकर्मियों को किया गया फेस सील्ड,मास्क,एव पानी बॉटल भेंट….!!*
युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा कोरबा जिले में चौक चौराहो में ड्यूटी पर तैनात यातायात के पुलिसकर्मियों को किया गया फेस सील्ड,मास्क,एव पानी बॉटल भेंट….!!
युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधूसूदन दास के नेतृत्व में सम्पूर्ण कोरबा जिले के चौक चौराहो में कार्यरत यातायात पुलिस जवानों को कोरोना महामारी से बचाव के उद्देश्य से फेस सील्ड,मास्क एव पानी बॉटल भेंट किया गया…!
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की — युवा कांग्रेस द्वारा देखा गया कि हमारे कोरोनकाल के आधार स्तंभ यातायात पुलिस जवानों के द्वारा भरी दोपहरी में चौक में कार्य किया जा रहा है इसको देखते हुए हमारे द्वारा आज कोरबा जिला के समस्त चौक चौराहो में ड्यूटीरत यातायात के सभी जवानों को फेस सील्ड,मास्क एव पानी बोटल भेंट किया गया ताकि कोरोनकाल में उन्हें थोड़ी बहुत राहत मिल सके,युवा कांग्रेस सदैव जनहित के कार्य करती है और आगे भी करती रहेगी…!
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज सोनी,जिला सचिव शब्बीर खान,ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास, जिला कार्यसमिति सदस्य दीपेश यादव,ब्लॉक संयोजक एव महासचिव राजेन्द्र यादव,मुकेश सिंह उसरवर्षा,महासचिव घनश्याम साहू,कमरूल हसन एव और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे…..!!!