कटघोरा – नगर की सडक दुर्दशा पर नगरपालिका पालिका मौन मुलभुत समस्या का हल नही कर पा रही नगरपालिका

कटघोरा पाली मुख्य मार्ग एवं कोरबा जिला मुख्यालय से कटघोरा तक की सड़क को दुरुस्त करने कई मदों से राशि मुहैया कराई गई है, लेकिन सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है। पूरे देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है और मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस बार अच्छी मानसून रहने के आसार हैं ,लिहाजा जो सड़क 2 सालों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है, वह इस बार भी बादल से बरसे बारिश की तरह आम लोगों के जनजीवन पर काफी असर डालने वाला नजर आ रहा है। कटघोरा नगर पालिका को जिला खनिज मद से कटघोरा चौक से गोपाल पेट्रोल पंप गौरव पथ निर्माण का एजेंसी बनाया गया है लेकिन टेक्निकल कमजोरी और नगरपालिका के उदासीनता के कारण नगर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं पर पीडब्ल्यूडी को गोपाल पेट्रोल पंप से सुतर्रा तक का डामर बीटी का कार्य आदेश होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई रुचि नहीं लिया जा रहा है सड़क की दुर्गति किसी से छिपी नहीं है अब किसी दिन भी आम नागरिकों का गुस्सा सड़क पर ही देखने को मिलेगा क्योंकि आए दिन जर्जर सड़क में दुर्घटना हो रही है आम जनता पीडब्ल्यूडी और