कटघोरा : धरने पर बैठी जनपद अध्यक्ष लता कंवर ने सीईओ पर लगाया आरोप कहा- धरना स्थल पर आकर सीईओ खोटेल जनप्रतिनिधियों का उड़ा रहे मजाक ,बेशर्मी की सारी हदें पार

कोरबा : कटघोरा जनपद पंचायत के सीईओ एचएन खोटेल को हटाने की मांग को लेकर धरना पर बैठे जनपद सदस्यों का आज छठवां दिन हैं। सीईओ खोटेल के खिलाफ जारी धरना प्रदर्शन में अब सचिव संघ व सरपंच संघ भी खड़ा हो चुका हैं। सचिव संघ ने “काम बंद कलम बंद” कर धरना प्रदर्शन में जनपद सदस्यों का समर्थन दिया है। सचिवों के धरना प्रदर्शन से जहां ग्राम पंचायतों में सभी कार्य प्रभावित होंगे तो वहीं ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

धरना स्थल में सीओ पहुंचकर मजाक जनप्रतिनिधियों का उड़ा रहे मजाक तस्वीर

गुरुवार को कलेक्टर ने आंदोलन समाप्त करने की समझाइश दी थी, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए।कटघोरा जनपद में सीईओ को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही है। अब जनपद सदस्यों के साथ सरपंच और सचिव भी धरने पर बैठ गए हैं। इसकी वजह से कई पंचायतों में कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। सदस्यों ने सीईओ पर आरोप लगाया है कि वे मनमानी पूर्वक काम करते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।

हालांकि सीईओ ने इससे इनकार किया है। जनपद अध्यक्ष व सदस्यों ने स्पष्ट कर दिया है कि सीईओ को हटाने तक आंदोलन जारी रखेंगे। इस संबंध में कलेक्टर से भी मांग की गई है। रेस्ट हाउस में उनसे मुलाकात भी की गई थी। शीघ्र ही इस मामले को लेकर विधायक के साथ ही मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या रखेंगे। जनपद में कांग्रेस समर्थित सदस्य होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराजगी बढ़ती जा रही है।

अध्यक्ष ने सीईओ खोटेल पर लगाया आरोप कहा – धरना प्रदर्शन स्थल पर आकर जनप्रतिनिधियों का उड़ा रहे मजाक

सीईओ खोटेल को हटाने की मांग पर बैठे जनपद अध्यक्ष लता कंवर ने सीईओ खोटेल पर आरोप लगाते हुए बताया कि सीईओ खोटेल शुक्रवार को धरने पर बैठे जनपद सदस्यों के बीच आकर बैठे और उन्होंने पहले तो उनके खिलाफ किये जा रहे धरना प्रदर्शन को समाप्त करने की गुजारिश की गईं। जब जनप्रतिनिधियों ने इसका विरोध किया तो वे हंसते हुए और सभी का मजाक उड़ाते हुए वहां से चल दिये। इस तरह की हरकत से सीईओ खोटेल के खिलाफ जनप्रतिनिधियों का आक्रोश और बढ़ गया है। सीईओ खोटेल की ओछी हरकत से जनप्रतिनिधियों व सचिवों में काफी नाराज़गी देखी जा सकती है।