कटघोरा : बिना मास्क तो सावधान.. तत्काल होगा जुर्माना.. नगरपालिका, राजस्व और पुलिस की टीमें चौक-चौराहों में तैनात.. बाजार-हाट के भीड़भाड़ पर भी नजर

कटघोरा: बिना मास्क तो सावधान.. तत्काल होगा जुर्माना.. नगरपालिका, राजस्व और पुलिस की टीमें चौक-चौराहों में तैनात.. बाजार-हाट के भीड़भाड़ पर भी नजर

कोरबा : कोरोना के तीसरे संभावित लहर व कोविड वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रोन से बचाव व रोकथाम के मद्देनजर जिला कलेक्टर व दंडाधिकारी ने जिले भर में निवासरत सभी लोगो के लिए कोरोना गाइडलाइंस के तहत मास्क धारण, समाजिक दूरी व सेनेटाइजर के इस्तेमाल को अनिवार्य कर दिया है. जिला दंडाधिकारी रानू साहू ने उक्त निर्देशो का पालन नही करने वालो के खिलाफ सम्बन्धित निकायों तथा स्थानीय प्रशासन को तत्काल जुर्माने की कार्रवाई के निर्देश भी दिए है. इन्ही निर्देशो के परिपालन में कटघोरा राजस्व, स्वास्थ्य व नगरपालिका परिषद की विशेष टीम के द्वारा नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सतत निरीक्षण किया जा रहा है. ऐसे लापरवाह वाहन चालक व पैदल यात्री जो बिना मास्क के यात्रा कर रहे है उनपर अर्थदंड की कार्रवाई करते हुए कड़ी समझाइस भी दी जा रही है. ऐसे लोगो पर पालिका के द्वारा प्रति व्यक्ति 100 रुपये का जुर्माना आरोपित किया जा रहा है. नगरपालिका अध्यक्ष रतन मित्तल ने भी इस विकट परिस्थिति से निबटने के लिए आम शहरवासियों से प्रशासन के सहयोग की अपील की है…

कोरोना से बचाव, सावधानी बरतने तथा जागरूकता हेतु पालिका की एक अन्य टीम द्वारा नगर भ्रमण करते हुए मुनादी भी कराई जा रही है. इसके अतिरिक्त बस स्टैंड, बाजार-हाट, दुकानों में बेवजह भीड़ नही करने की भी समझाइश दी जा रही है. पालिका के द्वारा आम दुकानदारों से भी अपील की गई है कि वे अपने प्रतिष्ठानों के सामने सामाजिक दूरी के नियम हेतु गोल घेरे का निशान लगाए साथ ही बिना मास्क वाले ग्राहकों को ना समान दिया जाए और ना ही दुकानों में प्रवेश. उक्त निर्देशो को सुनिश्चित कराने प्रतिदिन अनुविभागीय दंडाधिकारी नन्द जी पांडेय, तहसीलदार सेनित मेरिया, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आरपीएस कँवर, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ईश्वर त्रिवेदी, थाना प्रभारी नवीन देवांगन व सीएमओ ज्ञानकुंज कुलमित्र स्वयं भी नगर भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे है.

निरीक्षण व जुर्माना कार्रवाई की टीम में नगरपालिका की तरफ से फ़राज खान, आलोक शिवहरे, संजय मित्तल, गोरे लाल, रामेश्वर कुमार व आकाश यादव की तैनाती की गई है…!

कटघोरा पुलिस ने किया मार्च.

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच कटघोरा नगर में फिर से एक बार बूटों की धमक सुनाई पड़ने लगी है. जिला एसपी भोजराज पटेल (भापुसे) के निर्देशन, एएसपी अभिषेक वर्मा, एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी नवीन देवांगन की अगुवाई में बुधवार को थाना कटघोरा स्टाफ के द्वारा वाहनों में शहर मार्च किया गया, प्रभारी ने इस दौरान बिना मास्क वाले लोगो को समझाइस दी तथा भीड़भाड़ नही करने की भी नसीहत दी. करीब 10 वाहनों में 50 कई संख्या में पुलिस के जवानों ने छिर्रा, तहसील, बस स्टैंड, मोहलाइन भांठा, बाजार मोहल्ला, पुरानी बस्ती कारखाना क्षेत्र व शहर के अंदरूनी इलाको का भ्रमण किया.