Nagar palika election 2025 : कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी राज जायसवाल का धुंआधार जनसम्पर्क.. वार्डों में डोर टू डोर कर रहे समर्थन की अपील.. मिल रहा युवा व महिला मतदाताओ का भारी जनसमर्थन.
कोरबा/कटघोरा 6 फरवरी 2025 : नगरीय निकाय चुनाव 2025 का मतदान 11 फरवरी को होना है मतदान की तारीख नजदीक आते ही प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है। प्रत्याशी घर घर जाकर लोगों का आशीर्वाद लेते हुए जनसमर्थन हासिल कर रहे हैं। कटघोरा नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के युवा नेता राज जायसवाल का धुंआधार प्रचार प्रसार चल रहा है। राज जायसवाल सभी वार्डों में बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर घर घर लोगों का समर्थन हासिल करने में जुटे हुए है। राज जायसवाल के जनसमर्थन रैली में बड़े बुजुर्ग, महिलाये तो शामिल हो ही रहे है लेकिन युवाओं में भी युवा नेता को जीतने का भारी जोश देखने को मिल रहा है।
यह साफ दिख रहा है कि कटघोरा में कांग्रेस प्रत्याशी राज जायसवाल को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उनके युवा और शिक्षित होने की छवि मतदाताओं को आकर्षित कर रही है, खासकर युवाओं और महिलाओं के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है। जायसवाल समाज का पूरा समर्थन भी उनके पक्ष में माहौल बना रहा है, जो चुनावी नतीजों में निर्णायक साबित हो सकता है। उनका जनसंपर्क अभियान लगातार वार्डों और बस्तियों में सक्रिय है, जिससे जनता से सीधा संवाद हो रहा है। बड़ी संख्या में मतदाताओं की मौजूदगी यह संकेत देती है कि इस चुनाव में वे एक मजबूत दावेदार बनकर उभर रहे हैं।